Neha Dhupia ने दी Aspiring actors को सलाह. नेहा ने कहा कि अपकमिंग एक्टर्स को अपनी Skills पर काम करना चाहिए, उन्हें Workshops करनी चाहिए. नेहा ने ये भी बताया कि एक्टर बनना है तो काम का इंतजार करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमेशा सभी को Plan B या Backup plan जरूर रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्लान बी होना कितना जरूरी है. नेहा धूपिया एक बार फिर MTV शो Roadies XX में दिखेंगी. उन्होंने बताया कि इस बार ये शो बहुत ही मजेदार होने वाला है, इस बार ये सीजन बहुत ही रोमांचक होने वाला है. इस बार इस सीजन में Elvish Yadav भी दिखेंगे. नेहा हालही में फिल्म Bad Newz में भी दिखाई दी थीं.