MTV के Famous Reality Show 'Splitsvilla 15' Winner Akriti Negi के साथ हुए एक Interview के दौरान जब Show के ही Contestant रहे Sachin Sharma को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो Roadies के बाद Sachin के साथ Relationship में थी ? इसका जवाब देते हुए Akriti Negi ने कहा कि जो लोगों को लगता है कि हमारा कोई Dating Scene चल रहा था ,इसपर मैं Clear कर देना चाहती हूं कि ऐसा कुछ नहीं था. Sachin और मैं अच्छे Talking Terms में थे. बता दें कि Akriti Negi और Sachin MTV Roadies: Karm Ya Kaand में दिखे थे जिसके बाद से ही दोनों को एक दूसरे के साथ देखा गया था. Sachin के साथ Break -Up Scene को लेकर क्या बोलीं Akriti Negi?