Bhojpuri Industry के जाने माने Actor Khesari lal yadav से हाल ही में हमारी बातचीत हुई.इस दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार Pawan Singh के बारे भी बात की. उन्होंने बताया कि Pawan Singh उन्हें अपने छोटे भाई की तरह treat करते है.उन्होंने कहा किमरते दम तक Khesari Lal Yadav न तो Pawan Singh को छोड़ने वाले हैं और न ही Pawan Singh , Khesari Lal Yadav को छोड़ने वाले हैं.Khesari Lal Yadav ,Pawan Singh को अपना competitor नहीं दोस्त मानते है. Khesari ने कहा कि Pawan Singh बहुत अच्छे singer है. Khesari ने ये भी कहा कि अगर वो एक दूसरे से लड़ेंगे नहीं तो वो improvement नहीं कर पाएंगे.