हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview के दौरान Himanshi Khurana ने की हमारे साथ बातचीत. Indian model, Actress और Bigg Boss season 13 की contestant रह चुकी हिमांशी खुराना ने बताया कि वो villan ही ठीक हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है ,उन्होंने ये भी कहा कि 11 milion और 20 million followers मैटर नहीं करते हैं. मैटर करता है तो अपनी comfort zone. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी health और उनके mental health में भी असर पड़ रहा था इन सब चीजों के कारण. इस ही के साथ उन्होंने असीम रियाज के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में भी बात की.