हाल ही में हुए हमारे exclusive Interview famous influencer Purav Jha जो की Famous Persons की Mimic करने के लिए काफी जाने जाते है. उन्होंने बताया की जो Pawan Singh कि rumours है कि वह Purav को पसंद नहीं करते वह सब fake है. उन्होंने सब explaination के साथ बताया कि वह clips जो viral है वह सब बहुत पुराने है और कुछ लोगो ने youtube पर बना कर ऐसे ही दाल दिए थे. वह कहते है इसका reality से कोई लेना देना नही है. उन्होंने हमसे यह भी share किया कि लोग बस यह सब views के लिए करते और कोई भी वजह नहीं होती. इसकी आपका इस topic पर क्या कहना है?