Vivek Oberoi को जब मौका मिलता है तब वो सलमान खान पर तंज कस देते हैं, एक बार फिर ऐसा हुआ, हाल फिल्हाल में IIFA Awards 2024 के दौरान स्टेज पर Shah Rukh Khan थे और Vivek Oberoi को जब स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने एक बार फिर डिग ले लिया सलमान खान पर. वहीं सलमान खान जिनका नाम भी सुनना Vivek Oberoi पसंद नहीं करते हैं. विवेक Shah Rukh Khan की तारीफें करते नजर आए. विवेक ने कहा- 'Shah Rukh Khan केवल King Khan नहीं हैं. वो दिलों के भी King हैं. Shah Rukh Khan वो शख्स हैं जिनके पास पैसा और पावर है. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने पैसों से दूसरों को आगे बढ़ाने में भी लगे होते हैं. Shah Rukh Khan उनमें से एक हैं, जिनके पास पावर और पैसा दोनों हैं. और उसका वो इस्तेमाल दूसरों को आगे बढ़ाने में करते हैं. इन सबके बाद Salman Khan के Fans ये मान रहे हैं कि Vivek Oberoi ने Salman Khan पर ये तंज कसा था.