Bollywood की open marriages से नाराज है actor Vivek Oberoi. वैसे तो bollywood में Vivek Oberoi के साथ खराब behaviour हुआ है, जहां उनकी love और breakup की बातें लोगो के बीच अक्सर चर्चे में रहती है. Vivek Oberoi ने अपनी पहली wife और open marriage पर opinion को खुलकर रखा. Vivek ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें open marriages का मतलब समझ नहीं आता, वह एक पंजाबी family से आते है जो शादी को पुराने तरीके से निभाने में यकीन रखती है. रोज सुबह उठते ही उन्हें अपनी wife नाराज नजर आती है और उन्हें दोबारा उनसे प्यार हो जाता है. वह खुद से एक ही question करते है कि अगर उन्हें पूरी दुनिया में किसी एक महिला को चुनने का मौका मिला तो वह किसका हाथ थांबेंगे, तब उनके दिल से एक नाम निकलता है और वह आसानी से इस बात को अपने दिल को समझा सकते है, Vivek के लिए ये concept- open marriage से ज़्यादा अच्छा है. उन्होंने यह भी कहा कि शादी को नया पैमाना देना गलत है. Vivek Oberoi ने साल 2010 में Priyanka Alva से शादी की थी, दोनों हसी-खुशी से अपनी married life को बिता रहे है, और आज दोनों के 2 बच्चे भी है.