Bigg Boss का Finale करीब आ रहा है जिसमें Vishal Pandey घर से बेघर हो चुके है और बाहर आकर जब उनसे पूछा गया कि जब उनके साथ थप्पड़ वाला Incident हुआ और वो भी National Television पर जहां सब लोगों ने देखा तो आपको कोई Regret नहीं हुआ कि ये सबके सामने हुआ है.. तो उसपर Vishal Pandey ने बताया कि उनको कोई Regret नहीं है उन्हें बुरा लगा कि लोगों पर उनका एक गलत Impact गया है.. और तो और उनकी Image पर सवाल उठे.. उनके Fans उनके Full Favour में थे जो Vishal को बेहद अच्छा लगा