Bigg Boss के घर मे जैसे - जैसे लोग Eliminate हो रहे है वैसे - वैसे ही ये दावा किया जा रहा है कि ये Show Fake है.. हाल ही में Bigg Boss के घर से Vishal Pandey Eliminate हो चुके है और बाहर आकर जब उनसे पूछा गया कि बाकि Season में थप्पड़ मारने वाली हरकत के लिए Contestants को घर से बेघर कर दिया जाता था पर इस Season में Armaan Malik को एक और Chance क्यों दिया गया है तो उसपर Vishal ने कहा कि Bigg Boss ने सोच समझ के ये Decision लिया होगा पर मुश्किल होता है कि जिस इंसान से तुम नफरत करने लगते हो तो उसके सतब एक ही घर में 24 घंटे रहना मुश्किल होजाता है.. वो भी एक ToughTask था मेरे लिए