JioCinema की एक Post ने बदल दिया है Bigg Boss OTT 3 का रुख. इस Post की वजह से Bigg Boss के Makers पर उठ रहे हैं कई सवाल. असल में JioCinema ने Vishal Pandey की एक Photo Share की जिसपर बड़े शब्दों में 'Evicted' लिखा हुआ था. लेकिन कुछ देर बाद ही JioCinema ने इस Post को Delete कर दिया, जिसे देखकर Vishal Pandey के Fans कई सवाल उठा रहे हैं. साथ ही इसपर Vishal की दोस्त Sameeksha Sud का भी Reaction आया है, उनका कहना है कि ये सच नहीं हो सकता. क्या सच में Bigg Boss के Makers Vishal Pandey को निकालने की साजिश कर रहे हैं? क्या Bigg Boss Scripted है?