Vikrant Massey, Ridhi Dogra, Raashi Khanna की नई Film 'The Sabarmati Report' 15 November 2024 को Release होने वाली है.आपको बता दें कि इस Movie से Related Vikrant Massey को काफी Threats मिल रहे हैं. जी हां Vikrant Massey ने Interview में इस बात का खुलासा भी किया है कि उन्हें इस Movie को लेकर काफी धमकियां दी गई थीं. उनके DM धमकियों से भर गए थे. इसके अलावा जब Vikrant Massey से उन्हें मिले Threats को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने कहा की वो इस विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं और अगर हम Film के बारे में बात करें तो ज्यादा बेहतर है.