Bollywood industry के बड़े सितारे Vikrant Massey, Rashi Khanna और Riddhi Dogra से हाल ही में हमारी बेहद दिलचस्प बातचीत हुई है. जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'The Sabarmati Report' पर बात की है. Vikrant Massey ने बताया कि इस Movie में उन्होंने इतीहास के उन हिस्सों की बात की है. जिसके बारे में शायद कुछ ही लोगों को पता हो. आगे Interview में Vikrant Massey ने बताया है कि 'The Sabarmati Report' Movie के जरिये उनका मक्सद आग लगाना नहीं है. Vikrant ने ये भी बताया है कि वो आज भी कोशिश कर रहे हैं की साबरमती अग्निकांड पर उन्हें और भी जानने को मिले.