Bollywood Industry के जाने माने comedian actor Vijay Raaz आ चुके है controversies में. जिन्हे हमने Gangubai, Rang, Delly Belly जैसी famous films से जानते हैं. दरअसल, reports के according controversy की वजह है उन पर लगे आरोप हाल ही में reports से पता चला है की Vijay 5 सालो तक आरोपों के बोझ तले दबे थे और आरोप यह है की Sherni Film की shooting के दौरान उन्होंने एक महिला कर्मचारी के साथ जबरदस्ती की थी. जिसपर Vijay ने चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन, पूरे 5 साल बाद उन्हें इस बार Maharashtra के Gondia Court ने उन्हें Clean Chit दे ही दी है और बता दिया है की Vijay Raaz पर लगे सारे आरोप झूठे थे और आज इस फैसले से Court ने सच में एक मिसाल कायम की है की बेबुन्याद आरोपों की इन्साफ के सामने कोई जगह नहीं हैं.