Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं और ये Season 3 लगातार Trending No. 1 पर रह कर लोगों का दिल भी जीत रहा है, ENT से हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Vidhayak Ji यानी की Pankaj Jha ने Series में अपने कबूतर उड़ाने के Scene के बारे में बात करते हुए अपना कबूतरों के साथ Relation बताया और कहा कि उन्हें कबूतरों से बहुत लगाव रहा है, जब वो छोटे थे तब वो एक कबूतर का बच्चा लेकर आए थे और वो कबूतर का बच्चा उनके साथ बड़ा हुआ, उनके पास 6 कबूतर थे और जब वो अपने घर के बगल वाले Airport में अपने दोस्तों के साथ खेलने जाते थे तब वो सारे कबूतर आसमान में उड़ते रहते थे, वो सब बहुत Loyal थे और जैसे ही Pankaj उन्हें बुलाते थे वो सारे एकदम आ कर उनके कंधे पर बैठ जाते थे