'Vicky Vidya ka Woh Wala Video' Movie जो सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को लोगो का खूब प्यार मिल रहा है और ये फिल्म भी Audience को काफी Entertain कर रही है. इस मूवी में Rajkummar Rao और Tripti Dimri नजर आ रहे हैं. Rajkummar ने इस मूवी में अपनी लाजवाब Comedy से लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं Tripti Dimri ने भी अपनी Acting से लोगों को Impress किया है.Film से जुडी अन्य Characters ने भी अपनी Acting से सभी का दिल जीत लिया है. आपको बता दें की इस Film का Direction Raaj Shaandilyaa ने किया हैं.