अभी हाल ही में famous comedian, Pranit More ने अपने एक show में Sky force movie में debut करने वाले Veer pahariya पर कुछ jokes crack किये थे , जिसके बाद Pranit ने बताया कि कुछ लोगों ने veer के ऊपर comedy होने की वजह से उनसे offended होकर उनपर हमला करने की कोशिश की. इस incident के बाद veer ने भी एक social media post करके अपनी सफाई दी और कहा कि Pranit more के साथ जो भी हुआ उससे वह सचमुच हैरान और दुखी हैं. उन्होंने एक public statement देते हुए clear भी किया की इस incident में उनका कोई हाथ नहीं है और न ही वह किसी तरह की violence को support करते हैं. Veer ने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसने हमेशा trolling face करने के बाद भी हसना और प्यार बरसाना prefer किया है. उन्होंने कहा की वो कभी भी किसी harm को encourage और support नहीं करते.