Bigg Boss OTT 3 में जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे तेजी से Eliminations भी होते जा रहे हैं..Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl, Bigg Boss OTT 3 के Last Weekend का Vaar में Evict हो गई थीं.. Bigg Boss से निकलते ही Chandrika को काफी Rumours को Face करना पडा था.. उनमें से एक Rumour था की वह इतनी Famous हो चुकी हैं और खूब पैसा कमा रही हैं तो अब वो जाहिर तौर पर अपने पति को छोड देंगी..इसका बडा ही Bold जवाब देते हुए Chandrika ने बोला कि उनको कोई Success अपने पति के बिना नहीं देखनी और वह उनके जिंदगी के आखिरी मर्द हैं.