Urvashi rautela और Nandamuri Balakrishna की movie Daaku Maharaaj ने theatres में बुहत कमाई की थी और अब यह movie ott पर भी release होने जा रही है. Movie को K. S. Ravindra ने direct किया है और Daaku maharaj OTT platforms पर 21 February को release होने जा रही है. इन सब में shock करने वाली बात यह है कि ott के लिए बने movie के नए poster में Urvashi rautela कही नजर नहीं आ रही हैं. यह बात जानकर Urvashi के fans काफी shock हैं. Film में Urvashi का गाना ‘Dabdi dibdi’ जमकर viral हो रहा है और उन्होंने खुद भी film का काफी promotion किया था लेकिन makers ने उन्हें poster में ही शामिल नहीं किया. आपको क्या लगता है Urvashi rautela को Daaku Maharaaj के poster से क्यों हटाया गया होगा ? Comment करके जरूर बताइये.