Bollywood Actress Urvashi Rautela एक बार फिर controversy में बनी हुई हैं, इस बार उन्होंने एक ऐसा statement दिया हैं जिसको सुनकर उनके fans काफी shock में हैं. आपको बता दें की Uravashi ने recently अपने एक conversation में यह Claim किया हैं की Uttarakhand में उनके नाम का एक मंदिर हैं, जो Badrinath mandir के बिल्कुल पास हैं. उन्होंने बोला ' Uttarakhand में मेरे नाम का एक मंदिर हैं, इसके साथ उन्होंने बताया उनके मंदिर का नाम ‘Urvashi temple’ हैं. इतना ही नहीं urvashi ने इस बात का भी दावा किया हैं की अब उनका अगला मंदिर 'South India' में बनने वाला है, इसके बाद Urvashi ने यह भी बताया की उन्होंने Chiranjeevi Garu, के साथ काम किया हैं और अभी वह Balakrishna के साथ काम कर रही हैं, इसके साथ उन्होंने बताया की वह अभी बहुत top - most लोगों के साथ काम कर रही हैं जिनकी बहुत ज्यादा अच्छी fan following हैं. Urvashi के इस मंदिर वाले statement आपके क्या views हैं comment करके जरूर बताए?