Uorfi Javed Fans के बीच अपने नए और अतरंगी Looks के लिए जानी जाती हैं, उनके Fans को उनके नए Look का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है, वो हमेशा Instagram पर अपने अलग-अलग Looks की Pictures Post करती रहती हैं, हालांकि उनकी नई Insta Post ने Fans को हैरान कर दिया है, Uorfi ने अपनी Latest Post में अपने face के कुछ Close-Up Shorts डाले और अपना Swollen Face दिखाते हुए अपनी Allergies के बारे में बताया, उन्होंने लिखा की 'ये Fillers नहीं हैं Allergy है' और बताया की अक्सर कई बार Swollen Face के साथ उठती हैं, क्या ये सच में है एक Allergy या फिर लगातार कराए Fillers और Botox का नतीजा?