South cinema के famous Actor Unni Mukundan ने हमारे साथ एक exclusive interview के दौरान बताया कि Movie देखते समय उनकी दीदी बहुत बुरी तरह डर गई थीं, उन्होंने बताया कि वह पूरी film भी नहीं देख पाई थीं. Unni ने बताया कि उन्होंने पहले कभी ऐसी film नहीं की थी इसलिए जब उनकी sister ने उनको पहली बार violent character में देखा तो उन्होंने Unni को बहुत डांट लगाई. Unni का कहना है कि उनकी sister movie में इतना action expect नहीं कर रही थीं और कहीं न कहीं उनके लिए वह movie बहुत disturbing भी थी. उन्होंने कहा की Unni की ultra-violent film देखने के बाद उनकी sister रोने भी लगी थीं और movie खत्म होने के बाद उन्होंने especially Unni को call लगाकर डांट भी लगाई थी.