Unni Mukundan aka Marco ने हाल ही में हमारे साथ एक interview के दौरान बताया कि किसी भी movie को hit या flop कराना केवल audience के हाथ में होता है. Audience अच्छी से अच्छी movie को भी flop करा देती है और कुछ ऐसी movies जो उन्हें लगता है flop हो जाएंगी वो hit हो जाती हैं. Unni Mukundan ने बोला की Audience king होती है, वह हमेशा वही देखने जाते हैं जो उनको देखना पसंद होता है, audience को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या बनाते हैं. अगर किसी का बनाया हुआ content, audience को पसंद आ गया तो film अच्छी हो जाती है और अगर नहीं आया तो flop हो जाती है. Unni ने यह भी बताया कि अगर आपकी बनाई हुई movie, audience को पसंद आ जाये तो यह movie production की पूरी team के लिए एक victory होती है.