Bollywood Industry के जाने माने famous singer Udit Narayan फिर एक बार headlines में आ रहे है पर इस बार वजह कोई kissing moment नहीं है. इस बार तो reason इनकी पहली पत्नी Ranjana Jha के लगाए हुए allegations है. Ranjana ने court में एक case file किया है. जहा वह कह रही है की उनके X- husband Udit Narayan ने उनसे बिना पूछे उनकी जमीन बेच दी और 18 लाख रूपए खुद के पास छुपा लिए है. Udit narayan ने यह सारे के सारे allegations को झूठ बताया है और settlement करने को भी माना कर दिया है. उनका कहना है यह सिर्फ पैसा निकल वाने की एक कोशिश है. Ranjana Jha का कहना है अब उनकी तबियत खराब रहती है और अब वह वापस उनके साथ settle होना चाहती है. क्या सच में Udit Narayan यहां गलत है या यह सिर्फ एक financial dispute है ?