Tripti Dimri बॉलीवुड की जानी- मानी एक्ट्रेस हैं. Triptii को Film 'Animal' से काफी Popularity हासिल हुई है. अब Triptii 'Bhool Bhulaiyaa 3' के Promotion में Busy हैं. इसके Promotion के लिए वह 'The Great Indian Kapil Show' पर गईं थी. जहां Director Anil Bazmee, Kartik Aaryan , Rajpal Yadav और Vidya Balan भी मौजूद थे. इस दौरान सभी ने Audience के साथ खूब मस्ती की. Sunil Grover ने Dafli बनकर Triptii से 'Animal' में Ranbir Kapoor के साथ उनके Bold Scenes को लेकर मजेदार सवाल पूछे. जिसका जवाब Triptii ने हंस कर दिया. Dafli के इस मजाकिया सवाल से Audience पहले तो खूब हंसी लेकिन Show के बाद Netizens को यह अच्छा नहीं लगा.