Miss India Aspirant रह चुकीं Sana Makbul ने ली Bigg Boss OTT 3 के घर में Entry. उनके Diva Attitude से हर कोई था उनसे परेशान. पर Sana Makbul के साथ Bigg Boss के घर में एक चीज थी Constant जो थी Host Anil Kapoor की डांट. हर Weekend के वार पर Anil Kapoor, Sana को डांटते हुए आए नजर, उन्हें बार-बार ये भी सुनने को मिला कि वो Fake हैं और अपने मतलब के लिए घर में दोस्ती करती हैं. साथ ही देखा गया कि Sai Ketan के साथ शुरुआत से ही उनकी अनबन रही, और Ranvir Shorey भी उनके Enemies की List में शामिल हो गए. घर में उनके 2 पक्के दोस्त देखे गए जो थे Lovekesh और Vishal. इस ही तरह Sana Makbul पहुंच गईं Finale में.