Ranvir Shorey जो एक Bollywood Actor हैं और जिन्होंने Singh Is King और Chandni Chowk To China जैसी Films की हैं और साथ ही वो Bigg Boss OTT 3 के भी Contestants रहे हैं जिसमें वो Top 3 तक भी गए .... हालही में हुए Interview में जब उनसे पूछा गया कि आपके लिए इतने Rumours आते थे तो इसपर आपका क्या कहना है तो इसपर Ranvir Shorey ने जवाब देते हुए कहा कि लोग मेरी छोटी - छोटी बातों को भी इतना बड़ा करके दिखाते थे , छोटी से छोटी हरकतें भी Notice होती थीं और मैं जब Bigg Boss के घर से बाहर आया तो मैंने देखा कि लोगों ने कैसे-कैसे Rumours फैला रखे थे.