'Bigg Boss OTT 3' का Finale जितना नजदीक आ रहे है, उतना ही ये Show Interesting होता जा रहा है. Bigg Boss से काफी लोगों के Elimination के बाद अब कई लोगों को Top 5 Contestants का दावेदार बताया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि Lovekesh Kataria, Sana Makbul, Naezy, Ranvir Shorey और Shivani Kumari हो सकते हैं Bigg Boss OTT 3 के Top 5 Contestants. हालांकि अभी ये नाम Final नहीं हैं लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि इस List में उन लोगों के नाम नहीं है जिनसे Finale में जाने की उम्मीद थी. आखिर कौन से हैं वो 2 नाम और किसका हो सकता है अगला Eviction?