Varun Dhawan की upcoming फिल्म 'Baby John' tamil फिल्म 'Theri' की remake है, जिसे एक adaptation के तौर पर बेचा जा रहा है. इस फिल्म 'Theri' को Atlee ने direct किया था और इसमें Vijay Thalapathy, Amy Jackson और Samantha ने बहुत बेहतरीन acting की हैं. Theri की कहानी एक ऐसे person की है, जो अपनी family के लिए police की नौकरी को छोड़ देता है, लेकिन उसका past, present में आकर कहानी को एक दिलचस्प मोड़ देता है. फिल्म में शानदार action और Atlee की direction ने इसे यादगार बनाया. अब सवाल यह है कि क्या Varun Dhawan की Baby John, Theri के level को छू पाएगी या नहीं. फिल्म Baby John का इंतजार करना audience के लिए रोचक रहेगा.