Singer Masoom Sharma पिछले कुछ दिनों से controversy में घिरे हुए हैं. उनके काफी songs youtube से हटा दिए गए हैं जिसके बाद भी fans लगातार social media पर उन्हीं गाने को trend कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini से मुलाकात की थी, जिसके बाद Masoom Sharma ने कहा कि सरकार को misguide किया गया था. इन्हीं सब के बीच शुक्रवार को उनका show Chandigarh के Punjab University में हुआ, जहां students के 2 group आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में हमलावरों ने कई students पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस घटना में एक student की मौत हो गई, जबकि 3 दूसरे student injured हो गए. Attackers incident को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इसकी information मिलने के बाद पुलिस ने accused के खिलाफ murder का मामला record कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.