अभी हाल ही में 7 February को south cinema की एक नई movie,Thandel release हुई है जिसे Chando Mondeti ने direct किया है. यह film, Telugu language की एक Romantic, Thriller और Action film है. Film में Naga Chaitanya और Sai Pallavi ने अपनी acting से चार चांद लगा दिए हैं और यह film 2018 की एक real story पर based है. इस film में यह दिखाया गया है कि कैसे Naga Chaitanya अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान जाकर अपने friends को वहां से लेकर आता है और उसको कितनी तरह की situations को face करना पड़ता है. इसमें Naga Chaitanya और Sai Pallavi की love story को भी दिखाई गई है जो audience को काफी पसंद आई है.