Tanu Weds Manu के talented actor Deepak Dobriyal, जिन्हें हम Pappi Tiwari के नाम से भी जानते हैं, IIFA 2025 के green carpet पर हमारी बात चीत हुई. अपने recent आने वाले projects के बारे में बताया कि वह जल्दी-जल्दी फिल्में नहीं करते, क्योंकि वह अपने roles को लेकर काफी choosy हैं. Deepak का कहना है कि अगर वह अपने roles को select करने के लिए इतना careful नहीं होंगे, तो लोग उन्हें for granted लेने लगेंगे. इसलिए वह हमेशा सही project का wait करते हैं, जिसमें उन्हें अपनी acting दिखाने का पूरा मौका मिला. उन्हें अपनी choices के बारे में भी काफी clarity दिखाई देती है, और ये भी कहा कि हर role का अपना importance है, इसलिए उन्हें हर काम thoughtfully करना चाहिए.