SonyLiv पर हाल ही में Tanaav 2 release हुई. सुनने में ये आ रहा है कि ये Tanaav का part 2 नहीं हैं बल्कि उसी के 6 episodes अब release किए गए हैं. इस बार हमें अपने villain के अंदाज से दहशत में डालते हुए दिखेंगे. Mir Sarwar के बेटे जो target कर रहे हैं STG के परिवारों को . E.Niwas aur Sudhir Mishra ने इस Series में बहुत ही सलीके से Kashmir की खूबसूरती को दिखाया है और साथ ही आतंकियों के बीच तनाव भी बहुत बखूबी से दर्शाया गया है. जिन्हें series में सच्चाई देखना पसंद है उन्हें ये series बेहद पसंद आएगी.