Taimur और Jeh की नैनी का Ambani परिवार से गहरा Connection है.. और इस नैनी का नाम है,Lalita D'Silva.. आपको बता दें कि Lalita D'Silva Anant Ambani और Radhika Merchant के Reception में भी शामिल हुई थीं..और उन्होंने Social Media पर Photo Share करते हुए Caption में लिखा कि Anant Baba और Ambani परिवार ने जो मुझे प्यार दिया उसके लिए मैं दिल से शुक्रिया करती हूं, साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि उन्होंने Ambani परिवार के साथ बनाई हर Memory को संभाल कर रखा है.. Lalita ने Caption में Neeta Ambani और Mukesh Ambani के लिए लिखा कि मैं अपने जीवन में Neeta Bhabhi और Mukesh Sir को पाकर बहुत खुश हूं और वो लोग आज भी मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.. आपको बता दें कि Lalita पहले Anant Ambani की भी नैनी भी रह चुकी हैं.. और उन्होंने अपने Instagram Account पर Anant Ambani की बचपन की Photo भी Share की है