Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जैसा show जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े देखना पसंद करते हैं,हाल ही में एक खबर के मुताबिक हमें पता चला कि इस बार शो के मेकर्स ने सोनू भिड़े का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस Palak Sindhwani को लीगल नोटिस भेजा है ,उनका ऐसा कहना है कि पलक ने कॉन्ट्रैक्ट्स के कई रूल्स तोड़े हैं जिसकी वजह से शो और प्रोडक्शन हाउस को काफी नुक्सान भी झेलना पड़ रहा है ,उनका ये भी कहना है कि पलक ने बिना सहमति के तीसरी पार्टी के साथ हाथ मिलाया है. मेकर्स के काफी बार समझाने और वार्निंग देने के बावजूद पलक ने ये सब जारी रखा, जिसके बाद लीगल नोटिस भेजा,पर पलक ने ये भी आरोप लगाया कि उनके साथ सेट पर सही बर्ताव नहीं होता था, उनके साथ Flirt करने की भी कोशिश की गई थी और उन्हें इन सब के चलते सेट पर पैनिक अटैक्स भी आए थे.