Sunny Leone एक Indian Actress है साथ ही वे MTV Show Splistsvilla को भी Host करती है , हाल ही हुए Interview में जब Sunny से पूछा गया कि क्या सच में Splitsvilla Show Scripted है तो इसपर जवाब देते हुए Sunny ने बताया कि Scripted होता है तो सिर्फ Show कीScript, उस से ज्यादा हमें कुछ भी पता नहीं होता। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास एक Script आती है जिसमें सिर्फ लिखा होता की क्या Task है और किस तरह Perform करना है बस और इससे ज्यादा जो Contestants की लड़ाईयां होती है उनके Expression सब Real होता है.. Akriti Negi को Safe रखने पर भी Sunny Leone ने किया खुलासा