हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Jaat film की start cast से हुई. इस interview में Sunny Deol ने कहा की अभी जो Films और OTT का दौर चल रहा है, यह पहले के दौर से काफी अलग है. अभी Script ही Film का hero है, और Film को बनाने वाला captain. इसलिए जो Actor Film के लिए Deserving हैं उन्हें मौका देना चाहिए, ना की किसी Star को ऐसे ही film में लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की Star का तो missuse भी होता है और हमारी Industry में अगर कोई Trend चल रहा है, तो सब उसी को Follow करते हैं. इसी reason से films को नुकसान भी उठाना पड़ता है.