Gadar 2 के बाद Sunny Deol एक और action film के साथ वापस आ रहे हैं, जिसका नाम है 'Jaat'. जिसमें आपको Sunny Deol के साथ Randeep Hooda, Vineet Kumar Singh, Regina Cassandra और Saiyami Kher भी important roles में नजर आएंगे. Film को direct किया है Gopichand Malineni ने जो इनका bollywood debut है. Trailer launch में बातचीत के दौरान Sunny ने हमसे अपनी कुछ बचपन की memories share की जैसे की उन्हें बचपन से ही बहुत गुस्सा आता है और यह उनकी बुरी आदत है. उन्होंने बताया की वह इस पर काफी काम कर चुके हैं कि वह गुस्सा ना करें और आज भी वह पूरी कोशिश करते हैं की वह अपनी बुरी आदतें सुधारें.