जाने माने comedian Sunil Pal 1 दिसंबर को एक Show के लिए दिल्ली गए लेकिन वापिस नहीं आए , मामले ने अपना रुख तब बदला जब उनकी बीवी Sarita Sunil Pal ने उन्हें contact करना चाहा और उनका नंबर Not reachable आने लगा जिसके बाद Sarita को काफी ज्यादा चिंता होने लगी और उन्होंने police station में FIR दर्ज करवाई जिसके बाद police ने investigation करना शुरू कर दिया. पहले 3 4 घंटों तक उन्हें Sunil को ट्रैक करने में काफी मुश्किलें हुईं लेकिन 3 दिसंबर को देर रात police Sunil को ट्रैक करने में कामयाब रही और उनसे Contact कर पाई. Media के सवाल पूछने पर Sarita ने कहा की शायद वो किसी trap में फस गए थे और वो सारे मामले पर एक press conference के जरिए जल्द ही बात करेंगे. इसके अलावा आपको बता दें की Sarita ने अपने social media का इस्तेमाल करते हुए ये अपडेट दी है की सुनील ठीक हैं और जल्द ही मुंबई आने वाले हैं.