Kaun Banega Crorepati 16 का प्रीमियर सोनी टीवी पर 12 अगस्त को होगा. केबीसी 16 की शुरुआत 9 बजे के प्राइम टाइम पर होगी. सोनी लिव पर भी शो देखा सकता है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो The Great Indian Kapil Show का नया सीजन मंगलवार यानि 13 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. खबर है कि पहले एपिसोड में बॉलीवुड वाइव्स शामिल होने जा ही हैं.Olympic Gold Medallist Arshad Nadeem की बायोपिक में काम करना चाहते हैं पाकिस्तानी एक्टर Humayun Saeed, सोशल मीडिया पर जाहिर की इच्छाJacqueline Fernandez को महाठग Sukesh ने बर्थडे पर दी लग्जरी याट, Wayanad landslide के लिए 15 करोड़ का दान भी कियाKhel Khel mein को लेकर Confident हैं मेकर्स, अक्षय कुमार की Comic Timings पर है भरोसा