Tv Serial की Anupamaa यानी की Rupali Ganguly के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है. आपको बता दें की उनकी सौतेली बेटी Esha Verma पहले भी उनपर कई इल्जाम लगा चुकीं थी. एक बार फिर Rupali Ganguly के ऊपर Esha Verma ने इल्जाम लगाया है कि वो मेरे Grandparents के घर आई और लड़ना शुरू कर दिया. Esha Verma ने आगे कहा कि उन्होंने आते ही मेरी मां को मारा और उनका मुंह भी नोचा. ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मेरे घर पर Villian बनकर आ गईं हों जिसके बारे में मैं सालों से सुनती आ रही थी.