Amazon prime की नई Series Bandish Bandits Season 2 ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. हाल ही में Ritwik Bhowmik, Shreya Chaudhary और director Anand Tiwari यानि के Bandish Bandits Season 2 के कलाकारों का ENT के साथ Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी Series के बारे में बात की. Series में देखे जाने वाले Ritwik Bhowmik ने Series के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे तीन Parents हैं. मां, बाप और Cinema. Ritwik का कहना है की मैं गानों और फिल्मों में ही पला-बढ़ा हूं. यह Series संगीत, संघर्ष और प्यार की एक खूबसूरत कहानी है, जिसमें Ritwik Bhowmik और Shreya Chaudhary मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके साथ ही पारंपरिक और पॉप संगीत की दुनिया के बीच तालमेल बिठाते हुए यह Show एक भावुक सफर पर ले जाता है.