हाल ही में popular South Korean web-series, Squid Game Season 3 के actor Lee Jung-jae जिनको fans Player 453 के नाम से भी जानते है, हमारे एक exclusive interview के दौरान अपने show को promote कर रहे थे. बात-चीत के दौरान उनसे जब यह पूछा गया की कौनसी सबसे मुश्किल game थी उनके लिए shoot करने as an actor, तो वे बोले की, 'Pentathlon was one of the toughest'. उन्होंने हमसे यह भी share किया की वे उनके बचपन में Ddakji game खेला करते थ, लेकिन वही game को as an adult खेलना उनके लिए एक different experience था. उन्हें काफी practice भी करनी पड़ी थी जिसके बाद उनके hips में दर्द करने लग गया था. इसके अलावा, वे कोई गलती भी नहीं कर सकते थे क्यूंकि पांचो teammates were tied together at the ankles, अगर उनमे से कोई एक गलती करता था, तो पूरा take वापिस shoot करना पड़ता था. उन्होंने jump rope को भी काफी 'tough' बताया और कहा की set पर एक sound machine था जो उन्हें 'alert' कर देता था जब वह rope उनके ankles को 'hit' करने वाला होता था. बाकी details जानने के लिए पूरी video देखे और हमें comment करके अपना favorite part बताएं.