Squid Game का इंतजार हुआ खत्म, Netflix पर इसका season 2 रिलीज हो चुका है, जिसमें total 7 episodes हैं. इस बार भी series खून-खराबे और suspense से भरपूर है. पिछली बार के popular player no.456 फिर से game में वापसी करता हैं. इस season में एक मां-बेटे की जोड़ी और एक pregnant lady couple की entry ने इसे और दिलचस्प बना दिया है. नए twist के साथ कुछ पुराने scenes की झलक भी मिलती है. इसके साथ ही नए games भी पेश किए गए हैं, जो public को रोमांच से भर देंगे. Player no.456 का future क्या होगा? कौन जीतेगा, और कौन हारेगा? यह सीजन पूरी तरह Entertainment और thrill से भरा हुआ है.