South Industry के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. साथ ही उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया. हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद, शनिवार सुबह उन्हें चंचलगुडा जेल से उन्हें रिहा भी कर दिया. आपको बता दें की जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन सीधे अपने परिवार से मिलने पहुचे. जिसने उनके प्रशंसकों का दिल छू लिया. अदालत से राहत मिलने के बाद उनके फैंस ने भी चैन की सांस ली.