South cinema की एक बहुत दिलचस्प और thriller मलयालम film , Sookshmadarshini अब हिंदी में भी release हो गयी है. यह movie disney+ hotstar पर पहले मलयालम language में release हुई थी पर अब यह movie हिंदी में भी release हो चुकी है. इस movie की story इतनी अच्छी है कि कोई भी इसके end तक screen से नजरे नहीं हटा पायेगा. इसमें 2 पड़ोसियों की कहानी दिखाई जाती है जिसमे से एक family नई होती है और उनका एक family member थोड़ा सा अजीब होता है जिसके बारे में पता लगाने के लिए दूसरी family बहुत सारी जासूसी करती है. Nazriya Nazim और Basil Joseph ने अपनी एक्टिंग से इसमें धूम मचा दी है और साथ ही 2024 में यह movie मलयालम cinema की best movies में से एक थी.