Actor Sonu Sood ने खास interview के दौरान बताया की उन्होंने पैसों के लिए कभी कोई movie नहीं की. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि आप set पर काम करके भी satisfy नहीं होते, फिर ऐसा लगता है कि इसको और भी better किया जा सकता था. उन्होंने आगे बताया कि एक actor के रूप में, आप हमेशा अपनी acting में perfection लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके अनुसार नहीं होती. उन्हें बहुत बार ऐसा लगता रहता है जैसे कुछ चीजों को और भी सही किया जा सकता था.पर ऐसी situation में आपको control करना पड़ता है क्योंकि उसे ठीक करना आपके हाथों में नहीं होता.Sonu Sood ने बताया कि उन्होंने पैसों के लिए कभी काम नहीं किया और न आगे कर पाएंगे ,क्योंकि ऐसा करने से हम खुद को mentally torture कर देते हैं.