Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी इन दिनों Talk of Town बनी हुई है...दोनों से जुड़ी कोई ना कोई खबर आए दिन Social Media पर सामने आती है और Gossip गलियारों में चर्चा होने लगती है...Sonakshi-Zaheer की शादी के कुछ ही दिनों बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि इन दोनों को Sonakshi के पापा और Actor-Politician Shatrughan Sinha की Property से कोई हिस्सा नहीं मिलेगा...दरअसल कुछ साल पहले Shatrughan Sinha ने एक Interview में खुलासा किया था कि उनकी Property उनके दोनों बेटों लव और कुश सिन्हा के नाम होगी...उन्होंने आगे कहा था कि 'Sonakshi अब Self Dependent हैं और उसे मुझसे कुछ नहीं चाहिए'...इसी बयान पर एक बार फिर बात होने लगी है और लोग इसे Sonakshi-Zaheer की शादी से जोड़कर भी देख रहे हैं