अभी हाल ही में Akshay kumar की नई movie, Sky Force release हुई है जिसमे Veer pahariya ने debut भी किया है. यह movie साल 1965 के India-Pakistan War पर बनाई गयी है. Movie में Veer pahariya ने air force pilot ,A.B. Devaiah का किरदार निभाया है और उनकी story को काफी deeply इस movie में दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर Akshay kumar ने movie में O. P Taneja के character को play किया है. Movie में बहुत अच्छे तरीके से patriotism को दर्शाया गया है और इसकी story भी बहुत अच्छी है. यह movie हमें दुश्मन देश के soldiers की respect करना भी सिखाती है. Movie में Sara और Nimrit , Veer और Akshay की wives दिखाई गयी हैं और उन्होंने भी अपने role को बड़ी बखूबी निभाया है.