हाल ही में Sitaare Zameen Par का trailer रिलीज हुआ है जो audience को काफी funny लग रहा है और पसंद भी आ रहा है Film 20 June 2025 को release हो रही है. इस बार Aamir एक basketball coach के role में नजर आ रहे हैं, जिसे court order के तहत specially abled बच्चों की team को train करने की जिम्मेदारी मिलती है. फिर धीरे-धीरे उन बच्चों के साथ जुड़ जाते हैं और उन्हें championship जिताने का mission बना लेते हैं. Trailer में emotion, struggle और motivation का जबरदस्त blend दिखता है. Aamir Khan हमेशा से अपने powerful performances और dedication के लिए जाने जाते हैं, और इस film में भी वही sincerity नजर आ रही है. अगर आपको sports drama, emotional stories और uplifting journeys पसंद हैं, तो Sitaare Zameen Par जरूर आपकी watchlist में होनी चाहिए. आप Sitaare Zameen Par देखने के लिए कितना exicted है जरूर share करें?