Punjab के famous singer और actor Satinder Sartaaj और Simi Chahal के साथ हमारी खास बातचीत हुई जिसमे उन्होंने अपने Career और personal life के बहुत interesting किस्से सुनाए. उन्होंने अपनी आने वाली movie, Hoshiar Singh पर भी बात की. Satinder और Simi ने अपने school जिक्र भी किया और कहा कि उनके sachool में बहुत अच्छे teachers हुआ करते थे और वह उन्हें बहुत प्यार करते थे. Simi ने यह भी बताया कि उनके school में एक ऐसी teacher भी थी जो किसी को पसंद नहीं आती थी और किसी भी student को उनकी class में जाने का मन नहीं करता था. उन्होंने कहा की उस एक teacher के अलावा उनके school में सब teachers बहुत ज्यादा अच्छे थे.